Monday, 30 January 2023
Monday, 23 January 2023
Saturday, 21 January 2023
लोक कल्याण समिति द्वारा 100 से अधिक मीडिया कर्मियों के परिवार के स्वास्थ्य की जांच की।
नई दिल्ली । लोक कल्याण समिति द्वारा फ्री आंख ओर स्वास्थ्य की जांच शिविर का आयोजन सुचेता भवन, विष्णु दिगम्बर मार्ग आईटीओ पर किया गया ।
मीडियाकर्मियों और उनके परिवार के लिए आयोजित इस शिविर में 100 से अधिक मीडियाकर्मियों और उनके परिजनों ने अपनी आंख ओर स्वास्थ्य की जांच कराई। शिविर में आए मीडियाकर्मियों ने लोक कल्याण समिति और इंडियन मीडिया वेलफेयर का आभार जताते हुए कहा कि मीडियाकर्मियों और उनके परिवार के लिए इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए । लोक कल्याण समिति के कार्यकारी अधिकारी कर्नल राजेश लखनपाल ने कहा कि लोक कल्याण समिति निशुल्क आंखों के ऑपरेशन करती है और यह ऑपरेशन सप्ताह में दो बार ऑपरेशन किया जाता है अब तक 55000 से ज्यादा ऑपरेशन किए जा चुके हैं।
वहीं इम्वा के अध्यक्ष राजीव निशाना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम अपनी एसोसिएशन की तरफ से समय-समय पर इस तरह के आयोजनों के साथ-साथ मीडियाकर्मियों पर काम के प्रेशर को कम करने के लिए मेडीटेशन कैम्प भी लगाते हैं तो उनको फिट रखने के लिए यमुना क्रिकेट ट्रॉफी का भी आयोजन करते हैं।
इम्वा अध्यक्ष राजीव निशाना ने लोक कल्याण समिति की महासचिव हरिता गुप्ता जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इतने कम समय में हमारा अनुरोध स्वीकार कर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया उसके लिए तहे दिल से लोक कल्याण समिति का इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन धन्यवाद करती है और आशा है भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग पत्रकारों को मिलता रहेगा।
Tuesday, 17 January 2023
Saturday, 14 January 2023
युवा दर्पण संस्था के अध्यक्ष कमल अरोड़ा ने गरीबों व जरुरतमंदों में किया कंबल का वितरण, जनता ने दिया आशीर्वाद
नई दिल्ली। गाँधी नगर विधानसभा में युवा दर्पण संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोहड़ी व मकर संक्रांति के पर्व पर संस्था के अध्यक्ष कमल अरोड़ा ने अपनी टीम के साथ जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।इस मौके पर युवा दर्पण संस्था के अध्यक्ष कमल अरोड़ा ने सभी को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारी संस्था ने जरुरतमंदों को कंबल वितरण किया है। उन्होंने आगे कहा है जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है। एक ओर जहां ठिठुरती ठंड में रजाई एवं कम्बल के सहारे घरों में लोग सो जाते है। लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंडी रात गुजारते हैं। एक दूसरे की पीड़ा को समझना ही मानवता है, उसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी, समाजसेवी मिंटू चंद्र झा, समाजसेवी अनिल शर्मा, समाजसेवी नियाज अहमद उर्फ पप्पू मंसूरी, सुभाष खरोलिया, यूनिस सिद्दीकी, हाफिज भाई, मोहम्मद अनीस, दीपक हिंदुस्तानी आदि मौजूद थे।
कतार में खड़े आखिरी व्यक्ति तक सरकारी योजना पहुंचाना हमारा कर्तव्य और उस व्यक्ति का अधिकार: प्रांजल पाटिल
VAG प्रोफेशनल मेकअप शोरूम व एकेडमी का भव्य उद्घाटन हुआ, मिलेगी इंटरनेशनल मेकअप किट व मेकअप आर्टिस्ट बनाने की सुविधा
-
मुसर्रत टाइम्स व मुसर्रत टाइम्स लाइव टीम our member (Last Update 19-01-2022) S. No. Photo Name/Father’s/...