Saturday 21 January 2023

लोक कल्याण समिति द्वारा 100 से अधिक मीडिया कर्मियों के परिवार के स्वास्थ्य की जांच की।

नई दिल्ली । लोक कल्याण समिति द्वारा फ्री आंख ओर स्वास्थ्य की जांच शिविर  का आयोजन सुचेता भवन, विष्णु दिगम्बर मार्ग आईटीओ पर किया गया ।
मीडियाकर्मियों और उनके परिवार के लिए आयोजित इस शिविर में 100 से अधिक मीडियाकर्मियों और उनके परिजनों ने अपनी आंख ओर स्वास्थ्य की जांच कराई। शिविर में आए मीडियाकर्मियों ने लोक कल्याण समिति और इंडियन मीडिया वेलफेयर का आभार जताते हुए कहा कि मीडियाकर्मियों और उनके परिवार के लिए इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए । लोक कल्याण समिति के कार्यकारी अधिकारी कर्नल राजेश लखनपाल ने कहा कि लोक कल्याण समिति निशुल्क आंखों के ऑपरेशन करती है और यह ऑपरेशन सप्ताह में दो बार ऑपरेशन किया जाता है अब तक 55000 से ज्यादा ऑपरेशन किए जा चुके हैं।
वहीं इम्वा के अध्यक्ष राजीव निशाना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम अपनी एसोसिएशन की तरफ से समय-समय पर इस तरह के आयोजनों के साथ-साथ मीडियाकर्मियों पर काम के प्रेशर को कम करने के लिए मेडीटेशन कैम्प भी लगाते हैं तो उनको फिट रखने के लिए यमुना क्रिकेट ट्रॉफी का भी आयोजन करते हैं।
इम्वा अध्यक्ष राजीव निशाना ने लोक कल्याण समिति की महासचिव हरिता गुप्ता जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इतने कम समय में हमारा अनुरोध स्वीकार कर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया उसके लिए तहे दिल से लोक कल्याण समिति का इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन धन्यवाद करती है और आशा है भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग पत्रकारों को मिलता रहेगा।






No comments:

Post a Comment

27-06-2023 To 03-07-2023(16.07)