Saturday, 14 January 2023

कतार में खड़े आखिरी व्यक्ति तक सरकारी योजना पहुंचाना हमारा कर्तव्य और उस व्यक्ति का अधिकार: प्रांजल पाटिल

नई दिल्ली। शाहदरा जिला अधिकारी श्रीमती प्रांजल पाटिल द्वारा सीलमपुर विधानसभा के जीनत महल स्कूल में एक जन जागरण अभियान (मेगा कैंप) के रूप में आयोजित किया गया जिसमें शासन आपके आंगन तथा कागज बनवाओ अभियान के तहत नागरिकों के अधिकतर सरकारी दस्तावेज बनवाने तथा सरकारी योजनाओं की पूर्ण जानकारी देने का कार्य किया गया शाहदरा जिला अधिकारी प्रांजल पाटिल ने मेगा कैंप में तमाम नागरिकों का अभिनंदन किया उनको आश्वासन दिलाया कि हमारे जिले में आज पहला कैंप का अयोजन किया है और इसको भविष्य में बार-बार लगाया जाएगा क्योंकि हमें 2000 लोगों के आने का अनुमान था परंतु जिस प्रकार से शाहदरा जिला के पदाधिकारियों, कर्मचारियों, स्थानीय आरडब्ल्यू जाफराबाद, शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसाइटी तथा स्कूल विभाग ने जिस प्रकार से जन जागरण अभियान को आम जन जन तक पहुंचाया है उसी के चलते आज यहां इतनी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए जितना काम हम आज यहां करा पाए हैं वो संतोष जनक रहा बाकी भविष्य में इसको हम समय-समय पर शाहदरा जिला के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित करते रहेंगे।

एसडीएम शाहदरा सतीश कुमार मिश्र ने जिला अधिकारी शाहदरा प्रांजल पाटिल के नेतृत्व में हुए इस मेगा कैंप में सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं जानकारियां तथा योजनाओं के पूर्ण रूप से परिलक्षित करने के लिए धन्यवाद प्रकट किया और जिन लोगों ने आज मेगा कैंप से लाभ उठाया है उनका धन्यवाद किया तथा जितने नागरिक समय के अभाव के कारण रह गए थे उन्हें भविष्य में यह सभी सुविधाएं योजनाएं जानकारियां प्रदान करने के लिए विश्वास भी दिलाया, एसडीएम सीमापुरी, एसडीएम हेड क्वार्टर, शिक्षा निदेशक, शिक्षा अधिकारी, दिल्ली पुलिस एसीपी उदयवीर सिंह, पूर्व पार्षद आसमा रहमान आदि ने भी अपने अपने विचार रखें और नागरिकों को विश्वास दिलाया कि शासन आपके आंगन आया है और यह सिलसिला इसी प्रकार आगे भी जारी रहेगा, हम पूर्ण रूप से प्रयास करते रहेंगे कि सरकार की हर योजना सरकार का की हर सुविधा आम नागरिक तक अवश्य पहुंचे।
सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान ने जिला अधिकारी प्रांजल पाटिल,एसडीएम शाहदरा सतीश कुमार, सभी अधिकारियों तथा शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसायटी, जाफराबाद आरडब्लूए के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया और यह विश्वास दिलाया कि सरकार की हर योजना को जनता तक लाने में वो हमेशा प्रयास करते रहेंगे इसी कड़ी में विधायक अब्दुल रहमान ने आने वाले रविवार को अपने नए कार्यालय के उद्घाटन के लिए भी नागरिकों को अधिकारियों को और संस्थाओं को आमंत्रित किया और यह विश्वास दिलाया कि उनकी सरकार और वह सदैव जनता के साथ हैं जनता के लिए हैं और जनता के कारण है। शमां एजुकेशन एंड पॉलिटेक्निक सोसायटी के महासचिव डाक्टर फ़हीम बेग ने जिला अधिकारी, एसडीएम शाहदरा, एसडीएम सीमापुरी, एसडीएम हेडक्वार्टर, एसीपी भजनपुरा, विधायक सीलमपुर और तमाम 28 विभागों का धन्यवाद किया।
डॉ. के अनुसार आज इस मेगा कैंप में एमसीडी डिपार्टमेंट, जल बोर्ड, बीएसईएस, मध्यस्तता केंद, महिला आयोग, सिविल डिफेंस, आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, ओबीसी सर्टिफिकेट, लेबर डिपार्टमेंट, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट सभी व अन्य सभी विभाग मोजूद रहे जिन्होंने 2000 से अधिक लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया। मेगा कैंप में बच्चों द्वारा शिक्षा के प्रति जागरूकता तथा सफाई के प्रति जागरूकता के लिए नाटक का मंचन भी किया इसी के साथ साथ बच्चों ने कला प्रतियोगिता में भाग लेकर देश भक्ति, पानी बचाओ, प्रदूषण हटाओ, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ आदि जैसे विषय पर बड़ी सुंदर कला का प्रस्तुतीकरण किया। जिला अधिकारी प्रांजल पाटिल ने भाग लेने वाले सभी बच्चों को अपने हाथ से प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और उनकी भूरी भूरी प्रशंसा भी की।
इस मेगा कैंप को सफल बनाने में शाहदरा जिला के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों ने अपनी पूर्ण शक्ति का प्रदर्शन किया मुख्यता मोतीलाल जितेश, रंजन कुमार, राहुल, दीपक, पुनीत, रेखा देवी, एडमिन एस ओ, मिर्ज़ा शाहिद चंगेजी, हाजी शफीक, अकरम बेग, डॉ एहतेशाम, सैयद डॉ लाइक, डॉ. नासिर, डॉ. खुर्शीद, मोहम्मद साबिर, फाजिल खान, आसिफ अंसारी, सलीम मलिक, लोकेश पांचाल, मुकेश टांक, मुकेश गौड़, शमसुद्दीन, मोहम्मद शाहिद, जावेद मिर्जा, फैजान खान, सैफुररहमान, मोहम्मद अनीस, कारी यूसुफ अंसारी, जय किशन गुप्ता, नरेंद्र शर्मा, दानिश अंसारी, आसिफ इदरीसी, फुरकान मलिक, अदीब अंसारी, यशपाल शर्मा, आर्यन, जगदीश चौधरी, दीपक शर्मा, साहिल खान, शीबा खान, शिफा मिर्जा, आनिया, मेहविश, शिरीन मिर्जा, फाज़ खान, मोहम्मद खान, हाजी खान, एग्जाम, फातमा आदि ने भी इस मेगा कैंप को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग।












 

No comments:

Post a Comment

27-06-2023 To 03-07-2023(16.07)