Thursday, 6 October 2022

खानकाह फरीदिया जोगिया शरीफ की अपील सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा जश्न ईद मिलादुन्नबी

दिलीप यादव
खगड़िया (अलौली)। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के सिलसिले में सहसी पंचायत के मरकजी खानकाह फरीदिया जोगिया शरीफ में बीती शाम गांव वाले के साथ बैठक हुई। इस दौरान जुलुस ए मोहम्मदी को लेकर चर्चा हुई बैठक का अध्यक्षता  खानकाह फरीदिया के सज्जादा नशीन हजरत बाबू मुहम्मद सईदैन फरीदी ने की। उन्होंने बताया कि जुलूस ए मोहम्मदी को अमन चैन आपसी भाईचारा के साथ बेहतर तरीके से निकलने पर चर्चा हुई, ईद मिलादुन्नबी कोरोना के कारण दो साल के बाद  ईद मिलादुन्नबी मनाने को लेकर सभी उत्साहित हैं।

जुलूस 9 अक्टूबर सुबह 9 बजे दरगाह शरीफ के मैदान से निकल कर जोगिया गांव होते हुए एलाश चौक फिर उसी रास्ते होते हुए नया टोला और हरिपुर बाजार तक जाएगी।
इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद के जन्मदिवस ईद मीलादुन्नबी के उपलक्ष्य में खानकाह फरीदिया जोगिया शरीफ की ओर से शुक्रवार की रात मिलाद कांफ्रेंस हुई।
अध्यक्षता हजरत बाबू सकलैन फरीदी ने की। उन्होंने कहा कि हजरत मोहम्मद का जन्मदिवस मनाने के साथ ही हमें अपने नबी की सीरत को खुद में उतारने की जरूरत है। वो अंधेरी दुनिया को इंसानियत की मशाल से रोशन करने के लिए आए थे। अल्लाह ने उन्हें मात्र मुसलमानों के लिए नहीं बल्कि संसार के हर जीव के लिए दयावान बना कर भेजा था। पटना बिहार से आए मुख्य वक्ता हजरत मौलाना सैयद इमाम उद्दीन हाशमी साहब ने कहा कि नबी जिस मिशन को लेकर दुनिया में आए थे उसे अपनी जिंदगी का हिस्सा बना कर दूसरों तक पहुंचना उनके लिए सच्ची मुहब्बत की निशानी है। हम दीन धर्म की बात जुबां से तो खूब करते हैं लेकिन धर्म के रास्ते से दूर भागते जा रहे हैं। ईद मिलादुन्नबी पर खुशी मनाने के बजाय नबी के नाम पर किसी भूखे के घर हफ्ते-दो हफ्ते का खाना पहुंचा दें। किसी गरीब मरीज की दवा करा दें। दो-चार लोग मिलकर किसी गरीब के ऑपरेशन का खर्चा उठा लें। अनाथ व बेसहारा बच्चे को गोद ले लें। किसी गरीब बेटी या बेटे की शादी करा दें। समापन खानकाह फरीदिया के सज्जादा नशीन की दुआ से हुआ।
बाबू मुहम्मद सिबतैन फरीदी, बाबू हरमैन फरीदी, बाबू जुन्नुराइन फरीदी, बाबू बहराइन फरीदी,बाबू नुरुल एन फरीदी, बाबू फेदाए रसूल फरीदी, बाबू तौफीक फरीदी, नवैद आलम, अरबाज ,फैजान अहमद , मुहम्मद साकिर , मुहम्मद जुलफक्कर , मौलाना मुस्तकीम फरीदी , हाफिज शकील अशरफी , गुलाम अहमद रजा , अकबर , मुखिया नौशाद सरपंच सिराज उद्दीन , समेति इसरारूल हक,मास्टर चांद बाबू, उमर अली, मकसूद अहमद,मोहम्मद आजाद,साकिर मिस्त्री, वार्ड पार्षद मोहम्मद साहिर प्रतिनिधि मुशर्फ ,मेराजुल हक , गुलफराज आदि लोग मौजूद थे।













Friday, 30 September 2022

शास्त्री पार्क वार्ड 213 के बुलंद मस्जिद कॉलोनी में 50 अधिक लोगों ने आम आदमी पार्टी जॉइन की

गांधी नगर विधानसभा के शास्त्री पार्क वार्ड 213 के बुलंद मस्जिद कॉलोनी में आम आदमी पार्टी के गांधी नगर विधानसभा के संगठन मंत्री कमल अरोड़ा की अध्यक्षता में एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें 50 अधिक लोगों ने आम आदमी पार्टी जॉइन की।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के गांधी नगर विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी नवीन चौधरी उर्फ दीपू चौधरी, विधानसभा के वीसीआई करन पुंडीर, पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी राजेश शर्मा, पूर्व मनोनीत पार्षद हसीब उल हसन राजू, मदन मोहन, मिंटू चंद्र झा, राशिद अली, कृष्णा नगर के वीसीआई अनिल शर्मा, डाक्टर पासा, लियाकत खान, मोहम्मद अनीस, अब्दुल जब्बार आदि मौजूद थे।
सभी ने आगामी निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीतने की अपील की और आप सरकार के कार्यों से अवगत करवाया।
गांधी नगर विधानसभा के संगठन मंत्री कमल अरोड़ा ने कहा आम आदमी पार्टी के संयोजक, कट्टर ईमानदार नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों को आदर्श मान कर आज 50 से ज्यादा साथियों ने आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली जिससे हमारा परिवार और बड़ा हुआ है।

Wednesday, 21 September 2022

दिल्ली में कूड़े के पहाड़ों को रोकने के लिए दिल्ली नगर निगम और जाफराबाद आरडब्ल्यूए की विशेष बैठक हुई

दिल्ली नगर निगम शाहदरा उत्तरी जोन के अधिकारियों, कर्मचारियों, मेट्रो वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और जाफराबाद आरडब्लूए के सदस्यों की एक विशेष बैठक जाफराबाद गली नंबर 39/4 में अबरार सैफी के निवास पर हुई जिसकी अध्यक्षता सरवर सिद्दीकी ने  की। इस बैठक में मेट्रो वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शालू त्रिपाठी ने गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा किस तरह से निपटाया जाए उसकी जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि आज हमारी पूरी दिल्ली में कूड़े के तीन पहाड़ बन चुके हैं। यह कूड़े के पहाड़ भलस्वा डेरी, गाजीपुर और ओखला में हैं जो लगभग कुतुब मीनार के बराबर बन चुके हैं। 
वर्ष 1984 से इन पहाड़ों को बनाने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज अपनी सीमा पार कर चुके हैं। इन कूड़े के पहाड़ों के कारण पूरी दिल्ली में बीमारियां, बदबू और गंदगी  के अंबार लगे हुए हैं। इसलिए आज हम आपके पास आए हैं कि आप सभी लोग अपने ही घरों में कूड़े को अलग-अलग से रखना शुरू कर लें। गीला कूड़ा जैसे बचा हुआ खाना, सड़े हुए फल व सब्ज़ी, बासी फूल, पौधों के मुरझाए हुए पत्ते आदि को हरे डिब्बे में रखें। सूखा कूड़ा जैसे पुराना प्लास्टिक, लोहा, कागज़, बिस्कुट, नमकीन, दूध आदि की पन्नियां नीले डिब्बे में रखें और घरों व कारखानों से निकलने वाला  खतरनाक कूड़ा जैसे स्क्रैप, हॉस्पिटल का कचरा, खराब दवाइयां, ड्रेसिंग आदि काले डब्बे में ही रखें  ताकि यह कूड़े के पहाड़ जितनी तेजी से बढ़ रहे हैं उनको रोका जा सके।
नगर निगम के इंस्पेक्टर अतुल बंसल ने आम लोगों से निवेदन करते हुए कहा के इस बढ़ती हुई कूड़े की बीमारी को आप और हम सब मिलकर रोक सकते हैं इसलिए समय-समय पर हम आपसे बैठक करते हैं और महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करते हैं। आरडब्लूए जाफराबाद के महासचिव डाक्टर फहीम बेग ने कहा कि मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेदारी जब तक हम नहीं मानेंगे तब तक हम अपने भविष्य को खतरनाक तरीके से बर्बाद करते रहेंगे। आज जाफराबाद आरडब्ल्यूए ने विशेष तौर से शाहदरा जोन के उपायुक्त अमित शर्मा से निवेदन किया था कि हम अपने क्षेत्र में गंदगी को दूर करने के लिए सफाई अभियान हर घर पर दस्तक देकर चलाना चाहते हैं तो आज निगम की टीम और मेट्रो कंपनी की टीम हमारे बीच में आई है। 
इसलिए हम उनके समक्ष निम्न समस्याएं जैसे कूड़ा उठाने वाले टिप्पर कमी, टिप्पर का सायरन नहीं बजाया जाता, हेल्पर घरों से कूड़ा लेने से आना कानी करते हैं, समय से कूड़ा नहीं उठाया जाता, उद्यान विभाग और मेंटिनेंस विभाग का धरातल पर नगण्य होना आदि रख रहे हैं और आशा करते हैं कि इन समस्याओं का निवारण शीघ्र होगा बाकी जनता की भागीदारी को लेकर हम आश्वासन दिलाते हैं कि हम अपने क्षेत्र में गंदगी को दूर करने के लिए प्रयास करेंगे क्योंकि जिस प्रकार से दिल्ली में कूड़े के पहाड़ तेजी के साथ बढ़ रहे हैं यह हमारे आने वाली नस्लों के लिए नुकसानदेह हैं, गंदगी के पहाड़ों से  मच्छर फ़ैल रहे हैं, मिट्टी व वायु प्रदूषित हो रहे हैं और समाज में तरह-तरह की बीमारियां फैल रही है आज हम यह निर्णय लेते हैं कि जाफराबाद की गली नंबर 39/4 को हम एक मॉडल गली बनाएंगे इसे स्वच्छ, सुंदर और सभी क्षेत्र के लिए एक मिसाल बनाएंगे जिसमें हमें उपायुक्त महोदय और निगम के सभी अधिकारियों कर्मचारी का साथ चाहिए ताकि हम यह मिशन पूरा कर सकें। इस मौके पर सादिक अली, हाजी शफीक सैफी, अबरार सैफी आदि ने भी अपनी अपनी बात रखें। श्रीमती निशा ने भी गंदगी से लड़ने के लिए अपने सुझाव रखे । इस बैठक में सादिक अली, हाजी शफीक सैफी,साबिर अली ,मोहम्मद नफीस, मोहम्मद अनीस,, असलम, काशिफ अंसारी, आफाक, नगर निगम के एएसआई अतुल बंसल, सुपरवाइजर नईमुद्दीन, मोहम्मद अयूब,विकास, राजकुमार मेट्रो कंपनी की शालू त्रिपाठी,जसविंदर कौर,शारदा चौहान, अमीनुद्दीन आदि उपस्थित रहे।
 




 

27-06-2023 To 03-07-2023(16.07)