दिल्ली नगर निगम शाहदरा उत्तरी जोन के अधिकारियों, कर्मचारियों, मेट्रो वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और जाफराबाद आरडब्लूए के सदस्यों की एक विशेष बैठक जाफराबाद गली नंबर 39/4 में अबरार सैफी के निवास पर हुई जिसकी अध्यक्षता सरवर सिद्दीकी ने की। इस बैठक में मेट्रो वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शालू त्रिपाठी ने गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा किस तरह से निपटाया जाए उसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज हमारी पूरी दिल्ली में कूड़े के तीन पहाड़ बन चुके हैं। यह कूड़े के पहाड़ भलस्वा डेरी, गाजीपुर और ओखला में हैं जो लगभग कुतुब मीनार के बराबर बन चुके हैं।
वर्ष 1984 से इन पहाड़ों को बनाने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज अपनी सीमा पार कर चुके हैं। इन कूड़े के पहाड़ों के कारण पूरी दिल्ली में बीमारियां, बदबू और गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। इसलिए आज हम आपके पास आए हैं कि आप सभी लोग अपने ही घरों में कूड़े को अलग-अलग से रखना शुरू कर लें। गीला कूड़ा जैसे बचा हुआ खाना, सड़े हुए फल व सब्ज़ी, बासी फूल, पौधों के मुरझाए हुए पत्ते आदि को हरे डिब्बे में रखें। सूखा कूड़ा जैसे पुराना प्लास्टिक, लोहा, कागज़, बिस्कुट, नमकीन, दूध आदि की पन्नियां नीले डिब्बे में रखें और घरों व कारखानों से निकलने वाला खतरनाक कूड़ा जैसे स्क्रैप, हॉस्पिटल का कचरा, खराब दवाइयां, ड्रेसिंग आदि काले डब्बे में ही रखें ताकि यह कूड़े के पहाड़ जितनी तेजी से बढ़ रहे हैं उनको रोका जा सके।
नगर निगम के इंस्पेक्टर अतुल बंसल ने आम लोगों से निवेदन करते हुए कहा के
इस बढ़ती हुई कूड़े की बीमारी को आप और हम सब मिलकर रोक सकते हैं इसलिए
समय-समय पर हम आपसे बैठक करते हैं और महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करते हैं।
आरडब्लूए जाफराबाद के महासचिव डाक्टर फहीम बेग ने कहा कि मेरा कूड़ा मेरी
जिम्मेदारी जब तक हम नहीं मानेंगे तब तक हम अपने भविष्य को खतरनाक तरीके से
बर्बाद करते रहेंगे। आज जाफराबाद आरडब्ल्यूए ने विशेष तौर से शाहदरा जोन
के उपायुक्त अमित शर्मा से निवेदन किया था कि हम अपने क्षेत्र में गंदगी को
दूर करने के लिए सफाई अभियान हर घर पर दस्तक देकर चलाना चाहते हैं तो आज
निगम की टीम और मेट्रो कंपनी की टीम हमारे बीच में आई है।
इसलिए हम उनके
समक्ष निम्न समस्याएं जैसे कूड़ा उठाने वाले टिप्पर कमी, टिप्पर का सायरन
नहीं बजाया जाता, हेल्पर घरों से कूड़ा लेने से आना कानी करते हैं, समय से
कूड़ा नहीं उठाया जाता, उद्यान विभाग और मेंटिनेंस विभाग का धरातल पर नगण्य
होना आदि रख रहे हैं और आशा करते हैं कि इन समस्याओं का निवारण शीघ्र होगा
बाकी जनता की भागीदारी को लेकर हम आश्वासन दिलाते हैं कि हम अपने क्षेत्र
में गंदगी को दूर करने के लिए प्रयास करेंगे क्योंकि जिस प्रकार से दिल्ली
में कूड़े के पहाड़ तेजी के साथ बढ़ रहे हैं यह हमारे आने वाली नस्लों के
लिए नुकसानदेह हैं, गंदगी के पहाड़ों से मच्छर फ़ैल रहे हैं, मिट्टी व वायु
प्रदूषित हो रहे हैं और समाज में तरह-तरह की बीमारियां फैल रही है आज हम
यह निर्णय लेते हैं कि जाफराबाद की गली नंबर 39/4 को हम एक मॉडल गली
बनाएंगे इसे स्वच्छ, सुंदर और सभी क्षेत्र के लिए एक मिसाल बनाएंगे जिसमें
हमें उपायुक्त महोदय और निगम के सभी अधिकारियों कर्मचारी का साथ चाहिए ताकि
हम यह मिशन पूरा कर सकें। इस मौके पर सादिक अली, हाजी शफीक सैफी, अबरार
सैफी आदि ने भी अपनी अपनी बात रखें। श्रीमती निशा ने भी गंदगी से लड़ने के
लिए अपने सुझाव रखे । इस बैठक में सादिक अली, हाजी शफीक सैफी,साबिर अली
,मोहम्मद नफीस, मोहम्मद अनीस,, असलम, काशिफ अंसारी, आफाक, नगर निगम के
एएसआई अतुल बंसल, सुपरवाइजर नईमुद्दीन, मोहम्मद अयूब,विकास, राजकुमार
मेट्रो कंपनी की शालू त्रिपाठी,जसविंदर कौर,शारदा चौहान, अमीनुद्दीन आदि
उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment