Saturday, 25 September 2021
Thursday, 23 September 2021
Wednesday, 22 September 2021
Tuesday, 21 September 2021
Monday, 20 September 2021
Saturday, 18 September 2021
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सफाई के सिपाही बनकर आम जन को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
नई दिल्ली। शमाँ एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसाइटी और जाफराबाद आरडब्लूए के तत्वाधान में उत्तर पूर्वी नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ "सफाई के सिपाही" बनकर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वच्छता के प्रति जन जागरण रैली निकालकर आमजन को जागरूक किया। संस्था के महासचिव डॉक्टर फहीम बेग के अनुसार आज निगम अधिकारियों व कर्मचारियों व शमाँ एनजीओ और जाफराबाद आरडब्ल्यूए के सदस्यों और उनके नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वच्छता के प्रति एक महा अभियान शुरू किया इसमें आम जनता को उनके कर्तव्य के प्रति जागरूक किया गया खासतौर से मकान मालिक, किरायेदार, फैक्ट्री मालिक, होटल वाले, परचून वाले, चाय की दुकान आदि सब को यह समझाया गया कि वह अपना कूड़ा अपने निजी कूड़ेदान में डालें और उसके बाद निगम के टिपर अथवा गाड़ी में ही डालें क्योंकि बड़े बड़े अभियान हमारे देश के प्रधानमंत्री व हमारे सभी राजनेताओं ने शुरू किए मगर जब तक जनता का सहयोग नहीं होगा तब तक गंदगी को अपने देश से अपने गली-हल्ले से दूर भगाना आसान नहीं होगा।
इसलिए यह मुहिम चलाकर हमने आज लोगों को गंदगी के खिलाफ साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। शमाँ एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिर्जा शाहिद चंगेजी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि हर धर्म में साफ सफाई स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया है मगर बड़े अफसोस की बात है कि हम अपने धर्म को ही भूल कर गंदगी को बढ़ा रहे हैं और साफ-सफाई को भूल चुके हैं यह जन जागरण रैली आम जनता को यह संदेश देने के लिए शुरू की गई है कि हम सब को साफ-सफाई रख कर अपने क्षेत्र को सुंदर और स्वच्छ बनाना है।जाफराबाद आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सादिक अली ने इस मुहिम को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान देने का आश्वासन दिया और जनता से साफ सफाई के प्रति सजग रहने का निवेदन किया।
मोहम्मद अमश बेग ने जनता का आह्वान करते हुए नारा दिया "घर का कचरा कूड़ेदान में और कूड़ेदान का कचरा निगम के वाहन में" "सफाई ही हमारी पहचान साफ करेंगे हिंदुस्तान" "हम हैं सफाई के सिपाही" मोहम्मद फ़ाज़ खान ने स्वच्छता और सुंदरता का बखान करते हुए एक बहुत ही मधुर कविता सुनाई। उत्तर पूर्वी मलेरिया विभाग के इंचार्ज कपिल खत्री ने आम जनता से अपने घरों में पानी जमा न होने की अपील की और समझाते हुए बताया कि जहां पानी जमा होगा वहां मच्छरों का जन्म होगा और फिर वह बीमारियों को जन्म देते हैं इसलिए अपने घरों का साफ सफाई का वातावरण बनाएं और घरों में पानी इकट्ठा ना होने दें।
उत्तर पूर्वी निगम वार्ड 41ई के इंचार्ज किशनचंद चंदेल ने आम जनता से उनका सहयोग करने की अपील की और कहा कि अगर निगम के किसी भी कर्मचारी अधिकारी किसी भी तरह की समस्या हो तो आम जनता हमसे संपर्क साथ सकती है या फिर जाफराबाद आरडब्लूए शमा एनजीओ से संपर्क साध कर अपनी कोई भी सुझाव या शिकायत हम तक पहुंचा सकते हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने "सफाई के सिपाही" बनकर अपना पूर्ण योगदान दिया इसके अतिरिक्त मिर्ज़ा शाहिद बेग,सादिक अली, मोहम्मद मेहरबान,जावेद अख्तर,मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद अनीस, जावेद मिर्जा, सलीम मलिक, मोहम्मद आसिम खान, मोहम्मद अबरार,आदिल कुरेशी, उसामा खान, युसूफ बैग, मोहम्मद हम्माद,नफीस नबी,असलम, अय्यूब खान, विकास,मास्टर आरिफ, आज़म, राजन,बिट्टू,मोहन,पवन, त्रिलोक, लोकेश कुमार, प्रीतपाल आदि ने जागरूक किया और चेतावनी दी कि अगर आम जनता स्वच्छता के प्रति अपना योगदान नहीं देगी या कूड़ा कचरा इसी प्रकार से गली मोहल्ले में मंदिर मस्जिद के बाहर फेंकती रहेगी तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Tuesday, 14 September 2021
-
मुसर्रत टाइम्स व मुसर्रत टाइम्स लाइव टीम our member (Last Update 19-01-2022) S. No. Photo Name/Father’s/...